ज़ी टीवी के शो कुमकुम भाग्य में बड़ा ट्विस्ट! प्रार्थना मंदिर में भावेश के साथ पूजा करती है, जिससे रौनक घबरा जाता है। वह नहीं चाहता कि प्रार्थना भावेश से शादी करे। मयंक उसे सच्चाई बताने को कहता है, लेकिन रौनक को डर है कि प्रार्थना उसकी बात नहीं मानेगी। वह भावेश को प्रार्थना के करीब देखना भी नहीं चाहता। अब देखना यह होगा कि क्या रौनक सही समय पर सच्चाई सामने ला पाएगा या फिर प्रार्थना किसी बड़े खतरे में फंस जाएगी?